उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण बांध और जिन नदी पर बने हैं उनके नाम की List
Hello dosto, इस पोस्ट में हम बताने जा रहे Uttar Pradesh के प्रमुख बांधों (dam) के नाम तथा यह किस नदी पर बने है उसकी जानकारी। भारत देश के UP state में मानव निर्मित बांध (dam) जितने भी है यहाँ पर उन सब की list दिया गया है। बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में dam के बारे में पूछा जाता है।
उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख बांधों की List
जिर्गो जलाशय बांध - मिर्जापुर में जिर्गो नदी पर स्थित है
माता टीला बांध - झांसी में बेतवा नदी पर स्थित है
रिहंद बांध - पिपरी सोनभद्र में रिहंद नदी पर स्थित है
रामगंगा काठी बाँध - बिजनौर में रामगंगा नदी पर स्थित है
सुकमा दुकमा बाधँ - झांसी में बेतवा नदी पर स्थित है
परीक्षा बांध - झांसी में बेतवा नदी पर स्थित है
राजघाट बांध - ललितपुर में बेतवा नदी पर स्थित है
बाणसागर बांध - शहडोल मध्य प्रदेश में सोन नदी पर स्थित है
गोविंद सागर बांध -ललितपुर में सहजाद नदी पर स्थित है
चंद्रप्रभा बांध - चंदौली में चंद्रप्रभा नदी पर स्थित है
मौहदा बाधँ - हमीरपुर में विरमा नदी पर स्थित है
मूसा कहँद बाँध - चंदौली में कर्मनाशा नदी पर स्थित है
पथराई बांध - झांसी में पथरी नदी पर स्थित है
कन्रहार बांध - दुद्धी सोनभद्र में कन्हार नदी पर स्थित है
मेजा जलाशय बांध - मिर्जापुर में बेलन नदी पर स्थित है
अहरौरा बांध - मिर्जापुर में गरई नदी पर स्थित है
Related Post
Post a Comment