यूपी के प्रमुख मेले

उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रमुख मेले तथा उनसे संबंधित जिलों के नाम

 महाकुंभ का मेला जो इलाहाबाद में होता है अब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज के नाम से जाना जाता है कुंभ का मेला 12 वर्ष 6 वर्ष और प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जो 12 वर्ष पर होता है उसे महाकुंभ कहते हैं जो 6 वर्ष पर होता है उसे कुंभ मेला करते हैं जो प्रत्येक वर्ष होता है उसे माघ मेला कहा जाता है

 करोरा मेला बदायूं जिला में होता है

रामनगरिया मेला गंगा तट पर फर्रुखाबाद में होता है

 बटेश्वर मेला या पशुओं का मेला खासतौर पर ऊंटों के लिए होता है यह आगरा में होता है


 ददरी मेला पशुओं का मेला है जो बलिया में होता है


सरधना मेला मेरठ में होता है

सीकरी मेला मोदीनगर में होता है जो गाजियाबाद में पड़ता है


कंस मेला मधुरापुर और फतेहपुर सीकरी में होता है


 देवी शरीफ मेला बाराबंकी में होता है

 श्रृंगी रामपुर मेला फर्रुखाबाद में होता है


मकनपुर मेला फर्रुखाबाद में होता है


 सैयद सालार मेला बहराइच में होता है

 ढाई घाट मेला शाहजहांपुर में होता है


 खारी झल्लू कार्तिक मेला बिजनौर में होता है


 चैत रामनवमी मेला अयोध्या में होता है


कार्तिकेय आम परिक्रमा मेला अयोध्या और फैजाबाद में होता है

 गोला गोरखनाथ मेला मकर संक्रांति के अवसर पर खीरी में होता है


 कलिंजर मेला बांदा में होता है


कजरी मेला महोबा में होता है


 देवी पाटन मेला बलरामपुर में होता है


 श्रावणी मेला फर्रुखाबाद में होता है

देव छठ श्रवण और जन्म जन्माष्टमी मेला मथुरा में होता है


नवरात्रि व गणगौर मेला आगरा में होता है


कैलाश मेला आगरा में होता है


 रथयात्रा मेला वाराणसी में होता है


शाकंभरी देवी मेला सहारनपुर में होता है


 गोविंद साहब मेला अंबेडकरनगर में होता है

खिचड़ी मेला जो मकर संक्रांति के अवसर पर होता है गोरखपुर में होता है


 रामायण मेला अयोध्या चित्रकूट और श्रींगरपुर में होता है

 सेरों मेला कासगंज में होता है


 झूला मेला अयोध्या और मथुरा में मनाया जाता है


ध्रुपद मेला वृंदावन और वाराणसी में होता है


विंध्याचल देवी मेला मिर्जापुर में होता है


देव छठ मेला मथुरा में होता है
Share this Post:

1 comment: