Ocean acidification

महासागरों की acidification 

महासागरों में अम्ल की बढ़ती मात्रा के लिए निम्नलिखित प्रकार के कारण है




वायुमंडल का कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि का मुख्य कारण मानव की गतिविधियां है जैसे जीवाश्म ईंधन ओं का दहन है कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि से समुद्र के जल में अम्ल की मात्रा की वृद्धि होती है जिससे समुद्र अमली करण हो जाता है मानव द्वारा वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की उत्सर्जन का लगभग 30% समुद्र द्वारा सोख लिया जाता है अथवा अवशोषित कर लिया जाता है मानव जनित कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के परिणाम स्वरुप विश्व के महासागर के पी एच मान में गिरावट आ रही है महासागरों की अम्लता में वृद्धि से महासागरों के वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण करने की क्षमता में कमी हो रही है यह कमी जलवायु परिवर्तन को कम करने में महासागर की भूमिका को कम कर सकती है

 जैसे   -   महासागरों के अमली करण के कारण पारिस्थितिक तंत्रों में समुद्री जैव विविधता में परिवर्तन होता है

 जिसके कारण विश्व स्तर पर खाद्य सुरक्षा प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है

 उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में महासागरों के कार्बोनेट रसायन में परिवर्तन से प्रभावित किया की वृद्धि में रुकावट उत्पन्न हो गई है
Share this Post:

No comments